राजस्थान न्यूज़: चिकित्सा मंत्री के ओएसडी को भाजपा कार्यकर्ता ने जमकर गालियां दी। साथ ही मंत्री को भी खरी खोटी सुनाई।
इसका एक वायरल ऑडियो भी सामने आया है। पूरा मामला चिकित्सा विभाग में तबादलों से जुड़ा हुआ है।
राजस्थान न्यूज़: बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी बनी किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर
सूत्रों के मुताबिक- डॉ. केसरी सिंह जो चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के ओएसडी हैं, को बीजेपी कार्यकर्ता राजेंद्र तिवारी ने कॉल करके चिकित्सा विभाग में बैकडेट के बाद हुए ट्रांसफर के बारे में नाराजगी जताई और आरोप लगाया कि मंत्री ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की सिफारिश की नाफरमानी की है।
राजस्थान न्यूज़: सरकार के खिलाफ गांव बंद आंदोलन करेंगे किसान
भाजपा कार्यकर्ता ने कॉल पर कहा-
“तुम एक कर्मचारी अधिकारी नौकर हो, हमारे 22 साल हो गए, हमारे काम नहीं करते। *** गजेंद्र सिंह राजा है तो अपने घर रहे। तुम्हें भाजपा कार्यकर्ताओं का फोन उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा, मुझे ** नहीं फर्क पड़ता, तेरे मंत्री से कार्यकर्ता ही एक हो जाएगा, तो डंडे से कितना मारूंगा तेरे।
चाहे मेरे खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखवा दो, तू और तेरा मंत्री जूते पर काम करेगा। जब प्रदेशाध्यक्ष 15 मैसेज डाल रहा है, फिर भी तुम्हें समझ नहीं आ रही। मदन राठौड़ से बड़ा है क्या गजेंद्र खींवसर?”
spotnow.in ओडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
राजस्थान न्यूज़: बिल्डर के CA के घर मिला 15 करोड़ कैश और 7 किलो सोना