राजस्थान न्यूज़: साल 2025 में कोटा से एक और दुःखद घटना सामने आई है। जहां JEE स्टूडेंट ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। नोट में लिखा- मैं पढ़ नहीं पाया, पापा, दादा-दादी मुझे माफ़ करना। पुलिस को सूचना मिलने के बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया।
राजस्थान न्यूज़: बड़ी खबर: SI भर्ती को भजनलाल सरकार ने नहीं किया रद्द
जानकारी के अनुसार- मध्यप्रदेश निवासी अभिषेक लोधा (19) विज्ञान नगर इलाके के अंबेडकर नगर के एक PG में रहता था। 8 जनवरी की शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कोचिंग स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया है। वहां पहुंचे तो स्टूडेंट पंखे से फंदा लगाकर लटका मिला, परिजनों को इस घटना की जानकारी दी गई। तब तक सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में शव को रखा गया। जब परिजन कोटा आए, तो पोस्टमॉर्टम कराकर शव उन्हें सौंप दिया गया।
अभिषेक के पिता महेंद्र लोधा किसान हैं। जिनकी अपने बेटे से 7 जनवरी को फ़ोन पर बात हुई। वहीं, 8 जनवरी को कॉल आया कि अभिषेक ने सुसाइड कर लिया है, जब पिता ने यह सुना तो पूरी तरह टूट गए।
राजस्थान न्यूज़: 8 वर्षीय बच्चे का अपहरण, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
अभिषेक के चचेरे भाई अजय ने बताया कि- एक सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने पढ़ाई ना कर पाने के लिए पिता व दादा-दादी से माफ़ी मांगी। लेकिन अभिषेक के चाचा का कहना है कि 29 दिसंबर 2024 को बात हुई तब अभिषेक ने बताया कि पढ़ाई अच्छी चल रही है, और कोई प्रोब्लम नही है। तो फिर उसने सुसाइड जैसा कदम क्यों उठाया। उसके रूम में भी हैंगिंग डिवाइस नहीं लगी हुई थी।
कोटा में साल 2025 का पहला सुसाइड केस:
कोटा के राजीव गांधी नगर इलाके में आनंद कुंज रेजिडेंसी में हॉस्टल में रहने वाला छात्र नीरज जाट (19) निवासी हरियाणा पिछले 2 वर्षो से यहां रहकर तैयारी कर रहा था। जिसने मंगलवार रात फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया….पूरी खबर पढ़ें