राजस्थान न्यूज़: बीकानेर जिले के लूणकरणसर में शनिवार रात को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें चार से ज्यादा लोगों की जान चली गई और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा तब हुआ जब मवेशी अचानक कार के सामने आ गए, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
राजस्थान न्यूज़: कांग्रेस नेता की क्रिकेट एकेडमी पर चला बुलडोजर
घायलों का इलाज जारी
घायलों को तुरंत बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही लूणकरणसर थाना प्रभारी गणेश बिश्नोई मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
बारात में जा रहे थे लोग
जानकारी के अनुसार, हादसा चूरू जिले के भोजासर गांव से लूणकरणसर के पेमासर गांव जा रही बारात के दौरान हुआ। कार में सवार लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। हादसा लूणकरणसर के हंसेरा गांव के पास हुआ।
राजस्थान न्यूज़: सरकारी टीचर के हाथ-पैर बांधकर पति ने फेंका तेजाब
मृतकों की पहचान
हादसे में मृतकों की पहचान भगवानदास और विनोद भारती के रूप में हुई है। अन्य दो मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।