राजस्थान न्यूज़: अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया के खिलाफ हिसार के आदमपुर में एक युवती द्वारा रेप का मामला दर्ज किया गया है।
युवती ने आरोप लगाया है कि बूड़िया ने उसे विदेश भेजने का झांसा देकर चंडीगढ़ के एक फाइव स्टार होटल और जयपुर के एक फ्लैट में बुलाकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया।
राजस्थान न्यूज़: चाची-भतीजे के नाजायज संबंधों ने छीन ली एक जान
उसका कहना है कि बूड़िया ने उसे जयपुर की एक कोचिंग में दाखिला दिलवाया और खातीपुरा में एक पीजी भी दिलवाया। जब उसने इस स्थिति का विरोध किया, तो बूड़िया ने उसे कहा कि उसकी पहचान सलमान खान से है और वह उसे एक स्टार बना सकता है। जब युवती ने फिर भी विरोध किया, तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।
युवती ने अपने परिवार को इस बारे में बताया, जिसके बाद हरियाणा की आदमपुर पुलिस ने देवेंद्र बूड़िया के खिलाफ मामला दर्ज किया।
राजस्थान न्यूज़: शिक्षा अधिकारी ने रॉन्ग नंबर बताकर काटा शिक्षा मंत्री का कॉल, कार्रवाई के निर्देश
युवती के पिता ने करवाई देवेंद्र बूड़िया से बात
युवती ने 2022 में अपने परिवार से कहा कि वह विदेश जाना चाहती है। 2023 में उसके पिता उसे देवेंद्र बूड़िया के पास ले गए, जहां बूड़िया ने विदेश भेजने का आश्वासन दिया और चंडीगढ़ में एक कोर्स कराने की बात कही। बूड़िया ने युवती को चंडीगढ़ के होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। उसने उसका वीडियो भी बना लिया और वेश्यावृत्ति के मामले में फंसाने की धमकी दी।
जयपुर में किया रेप
युवती ने बताया कि बूड़िया ने उसे जयपुर बुलाने के लिए उसके पिता से बात की और कहा कि वहां उसके रिश्तेदार का इंस्टीट्यूट है, जहां उसे कोर्स कराया जाएगा। जब युवती जयपुर पहुंची, तो बूड़िया ने उसे अपने फ्लैट में बुलाया और वहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया।
अपने परिवार को सारी बातें बताई और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले ने बिश्नोई महासभा में चल रहे विवादों को और भी जटिल बना दिया है।
राजस्थान न्यूज़: बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी बनी किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर