राजस्थान न्यूज़: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया है।
अब मुख्य परीक्षाएं 6 मार्च 2025 से शुरू होंगी। यह फैसला 27 फरवरी को आयोजित होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET)-2024 के कारण लिया गया है।
राजस्थान न्यूज़: नर्सिंग कर्मचारी ने किया नाबालिग से रेप
पहले, बोर्ड ने 20 फरवरी 2025 से उच्च माध्यमिक और 27 फरवरी 2025 से माध्यमिक परीक्षाएं शुरू करने की घोषणा की थी। बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि रीट परीक्षा में लगभग 11 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे।
राजस्थान न्यूज़: DIG ने किए 124 पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर
इस बड़े आयोजन के लिए परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था, स्टाफ की तैनाती और अन्य व्यवस्थाओं में समय लगने के कारण बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों को संशोधित करना जरूरी हो गया।
राजस्थान न्यूज़: प्रधानमंत्री मोदी ने 2700 करोड़ की लागत से बनी जेड मोड़ टनल का किया उद्घाटन