राजस्थान न्यूज़: शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में आने से राज्य के कई जिलों में विजिबिलिटी बेहद कम होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
जयपुर, कोटा, भरतपुर, अजमेर, चूरू, सीकर सहित कई जिलों में सड़कों पर वाहनों की रफ्तार रेंगती हुई नजर आई।
राजस्थान न्यूज़: चीन के HMPV वायरस ने भारत में रखा कदम? 8 महीने के बच्चे में दिखे लक्षण
अजमेर के मौसम का हाल
अजमेर में आज अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक गिर सकता है। मंगलवार और बुधवार को तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच सकता है। 14 जनवरी तक आसमान में बादल बने रहेंगे और हल्की बारिश की भी संभावना जताई जा रही है।
कुचामन सिटी वेदर रिपोर्ट: शहर में आज (सोमवार) अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। सुबह कोहरे के कारण विजिबिलिटी 40 मीटर तक रही। कुचामन में बादल छाए रहेंगे, शनिवार तक बारिश होने के आसार हैं।
सीकर में कोहरे से ढका गांव
सीकर में आज सुबह घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50 मीटर तक सीमित रही। हर्ष पर्वत पर कोहरा समुद्र जैसा दृश्य प्रस्तुत कर रहा था, और नीचे बसे हर्ष गांव पूरी तरह कोहरे में ढका हुआ था।
मौसम विभाग के अनुसार- जिले में अगले कुछ दिनों तक शीतलहर जारी रहेगी, जिससे तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट और सर्दी बढ़ने की संभावना है। 10 से 12 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में बादल छाने और हल्की बारिश होने का अनुमान है।
राजस्थान न्यूज़: 48 घंटे की हिरासत पर 11 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर निलंबित
जयपुर का प्रसिद्ध नाहरगढ़ और आमेर किला धुंध की चादर में लिपटे हुए दिखाई दिए। घने कोहरे के कारण शहर में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। रविवार को जयपुर, श्रीगंगानगर, डूंगरपुर, करौली समेत अधिकांश जिलों में दिन का तापमान 3 से लेकर 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। मौसम विभाग ने जयपुर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के 19 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विशेषज्ञों ने मकर संक्रांति से पहले राजस्थान में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की संभावना जताई है। इस सिस्टम के प्रभाव से 10 से 12 जनवरी के बीच जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के जिलों में बादल छाएंगे और कई जगह बारिश हो सकती है।
उत्तरी राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ समेत पूर्वी राजस्थान के जिलों में घना कोहरा रहा। इस कारण इन शहरों में कल दिन का अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। राज्य में कल गंगानगर में सबसे ठंडा दिन रहा, जहां दिन का अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
राजस्थान न्यूज़: जगदीप सिंह महीने में ₹48 करोड़ कमाने वाले एम्पलाई, सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल