राजस्थान न्यूज़: राजस्थान में आज मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। जयपुर में मंगलवार सुबह से ही पतंगबाजी की रौनक देखने को मिली।
राजस्थान न्यूज़: 15 जनवरी को नहीं होगी UGC-NET परीक्षा
जयपुर के प्रसिद्ध जलमहल पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पतंग उड़ाने का आनंद लिया।
अक्षय कुमार ने जयपुर की पतंगबाजी
वहीं चौमूं पैलेस में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और परेश रावल ने पतंगबाजी के दिलचस्प मुकाबले में हिस्सा लिया। ये दोनों अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग के सिलसिले में जयपुर आए हुए हैं।
राजस्थान न्यूज़: बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव
रंग बिरंगी पतंगों से सजा आसमान
शहर की छतों पर लोगों का जोश और उत्साह चरम पर है। रंग-बिरंगी पतंगों से भरा आसमान, ढोल-नगाड़ों की गूंज और “वो काटा” की आवाज हर गली में सुनाई दे रही है। सुबह-सवेरे लोगों ने मंदिरों और गौशालाओं में जाकर पूजा-अर्चना की और गायों को चारा खिलाया।
राजस्थान न्यूज़ 118 करोड़ की सड़क ढाई साल में धंसी, डंपर गहरे गड्ढे में समाया
जयपुर की पतंगबाजी की खासियत इसे न केवल देश बल्कि विदेशों में भी मशहूर बनाती है। हर साल मकर संक्रांति के अवसर पर गुलाबी शहर की छतों और बाजारों में चहल-पहल चरम पर होती है।