राजस्थान न्यूज़: जयपुर के श्याम नगर इलाके में मामूली कहासुनी के बाद एक युवक पर बेरहमी से हमला करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
राजस्थान न्यूज़: दादा-दादी से माफ़ी मांगकर किया, सुसाइड
आरोपियों ने सुपारी लेकर युवक के हाथ-पैर तोड़ दिए। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी मेहंदीपुर बालाजी चले गए और रास्ते में वीडियो बनाते रहे।
डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने जानकारी दी कि 4 जनवरी को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि रात करीब 11 बजे विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के पास उसके पति दिलीप कुमार और जीजा शिवकुमार पर कुछ लोगों ने हमला किया।
काले रंग की बिना नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने डंडों और लोहे की सरियों से दोनों पर हमला किया, जिससे उनके हाथ-पैर बुरी तरह टूट गए।
राजस्थान न्यूज़: बड़ी खबर: SI भर्ती को भजनलाल सरकार ने नहीं किया रद्द
पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घटनास्थल के क्षेत्र में 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके आधार पर आरोपियों की पहचान कर रामलाल योगी, उदयराज योगी और भूर सिंह मीणा को गिरफ्तार किया गया।
₹20,000 की सुपारी लेकर तोड़े हाथ पैर
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रामलाल योगी और उदयराज योगी विवेक विहार मेट्रो स्टेशन के पास अंडे का ठेला लगाते थे। वहीं पीड़ित युवक भी अपना ठेला लगाता था, जिससे रामलाल की बिक्री प्रभावित हो रही थी। इसी रंजिश के चलते रामलाल ने भूर सिंह मीणा को 20,000 रुपये देकर युवक को सबक सिखाने की सुपारी दी।
पश्चाताप करने गए मेहंदीपुर बालाजी
भूर सिंह मीणा ने अपने दोस्तों के साथ मानसरोवर से किराए पर स्कॉर्पियो ली और वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद वे मेहंदीपुर बालाजी मंदिर गए, जहां उन्होंने पश्चाताप के लिए पूजा की।
Crime news: कपड़े बदलती स्कूल गर्ल्स की बनाता था, चपरासी वीडियो
आरोपियों की प्रोफाइल
भूर सिंह मीणा शातिर अपराधी है और सोशल मीडिया के जरिए छात्रों से दोस्ती कर किराए की गाड़ियों में मौज-मस्ती करता है। वह करौली, धौलपुर, दौसा और भरतपुर में सक्रिय रहता है। पुलिस ने उसे और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
फिलहाल, पुलिस आगे की जांच में जुटी है और आरोपियों से जुड़े अन्य मामलों की जानकारी भी खंगाल रही है।