राजस्थान न्यूज़: कोटा में एक नीट स्टूडेंट से मारपीट और रुपए वसूलने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने स्टूडेंट को स्कॉर्पियो में बैठाकर उसकी पिटाई की और 5 हजार रुपए की मांग की।
राजस्थान न्यूज़: बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पर रेप केस
बाद में जब वह पैसे देने के लिए तैयार हो गया, तो उसे हॉस्टल के पास छोड़ दिया। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इस घटना के बाद स्टूडेंट दो दिन तक हॉस्टल में बंद रहा और अपने माता-पिता से संपर्क नहीं किया। चिंता बढ़ने पर उसके दोस्त ने परिजनों को बताया और दिल्ली से उसके माता-पिता कोटा पहुंचे।
राजस्थान न्यूज़: चाची-भतीजे के नाजायज संबंधों ने छीन ली एक जान
स्टूडेंट की मां ने बताया कि उनका 19 वर्षीय बेटा छह महीने पहले कोटा आया था और नीट की कोचिंग कर रहा था। जब बेटे ने फोन नहीं उठाया, तो परिवार को चिंता हुई।
पुलिस ने जांच शुरू की और दो आरोपियों मोहित मिश्रा (22) और अरुपराज रजक (20) को पकड़ लिया है। पुलिस के मुताबिक, इस घटना के पीछे एक उधारी का मामला था। बदमाशों का मुख्य आरोपी अंशुल गुर्जर था, जिसने उधारी के पैसे नहीं दिए थे और इसके कारण उसने अपने साथियों के साथ मिलकर स्टूडेंट को धमकाया।
राजस्थान न्यूज़: शिक्षा अधिकारी ने रॉन्ग नंबर बताकर काटा शिक्षा मंत्री का कॉल, कार्रवाई के निर्देश
परिजनों ने इस घटना के बाद पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है और कहा है कि अब उन्हें बेटे को कोटा भेजने में डर लग रहा है।