राजस्थान न्यूज़: भरतपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवती द्वारा राह चलते युवक की पिटाई का मामला चर्चा में है।
राजस्थान न्यूज़: सौतेली मां ने 8 लड़कों से करवाया रेप: स्कूल प्रिंसिपल भी शामिल, CM तक पहुंची बात
युवती का आरोप है कि युवक ने उस पर गंदी टिप्पणियां कीं, जबकि युवक ने इसे एक दुर्घटना करार दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
युवती का पक्ष
नंदिनी शर्मा (परिवर्तित नाम) जो गोपालगढ़ क्षेत्र की निवासी हैं। और एक निजी कंपनी में काम करती हैं, ने बताया कि 8 जनवरी की सुबह करीब 9 बजे वह पैदल अपने कार्यस्थल जा रही थीं। केतन गेट के पास एक साइकिल सवार युवक ने उनके ऊपर अभद्र टिप्पणी की और वहां से भाग निकला। नंदिनी ने राह में एक बाइक सवार से मदद मांगी और युवक का पीछा किया।
राजस्थान न्यूज़: पचपदरा रिफाइनरी पर मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच जुबानी जंग
गोवर्धन गेट पर साइकिल सवार दिखा, लेकिन वह तेजी से निकल गया। नंदिनी की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने युवक को रोका। इसके बाद नंदिनी ने सरेआम उसे जूतों और थप्पड़ों से पीटा। युवक ने माफी मांगी और दोबारा ऐसी हरकत न करने का आश्वासन दिया।
युवती ने बताया कि आरोपी कौन था और कहां का रहने वाला है, इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने घटना की कोई पुलिस शिकायत भी दर्ज नहीं कराई।
राजस्थान न्यूज़: बैंक में 10 लाख की लूट, बदमाश बोले- हम तो मरने आए हैं, तुम भी गोली खाओगे
युवक की सफाई
घटना में शामिल युवक मोनू सैनी (24), जो भरतपुर के सूरजपोल क्षेत्र का निवासी है और एक रेस्टोरेंट में वेटर का काम करता है, ने अपनी ओर से सफाई दी है। मोनू का कहना है कि वह 8 जनवरी को काम पर जा रहा था। केतन गेट के पास साइकिल चलाते वक्त सड़क पर आ रहे वाहनों को बचाने की कोशिश में वह युवती से टकरा गया।
मोनू ने बताया कि टकराने के बाद उसने तुरंत माफी मांगी और वहां से चला गया। लेकिन युवती ने बाइक सवार की मदद से उसका पीछा किया और किरन नर्सिंग होम के पास उसे पकड़ लिया। वहां कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और युवती ने जूतों व थप्पड़ों से उसकी पिटाई कर दी।
राजस्थान न्यूज़: रुपयों के लालच में फंसा कर युवाओं को बनाया जा रहा सेक्स वर्कर
मोनू ने कहा कि घटना के कारण उसकी और उसके परिवार की बदनामी हो रही है। उसके माता-पिता और भाई आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, और इस घटना ने उनकी परेशानियां बढ़ा दी हैं।
पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं
फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। हालांकि यह घटना शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।