राजस्थान न्यूज़: मकर सक्रांति के दिन विवाहिता के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। दहेज की डिमांड से परेशान होकर महिला ने यह कदम उठाया। उसने सुसाइड से पहले सोशल मीडिया पर एक स्टेटस लगाकर लिखा कि
“ससुर और ननद के दुख्ई से मैं अपनी जान देने जा रही हूं, मैं आपको याद करूंगी मम्मी-पापा। मेरी सास को हथकड़ी का शौक है, उसे जरूर पहनाना।”
क्या है मामला:
हदां पुलिस थाने में आरोपी ससुरालवालों के खिलाफ मृतका के पिता ने शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी दुर्गा कंवर की शादी 18 जुलाई 2021 को सियाणा गांव के दिलीप सिंह के साथ हुई थी।
राजस्थान न्यूज़: नरेश मीणा को जमानत नहीं, हाईकोर्ट ने केस डायरी मंगवाई
जिसके बाद से ही बेटी को दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा। एक बार समझाइश के लिए कुछ रिश्तेदारों ने बीच में आकर मामले को शांत किया। उस समय सास-ससुर के आश्वासन पर बेटी को ससुराल भेजा गया, लेकिन दहेज के लिए उसको बार बार प्रताड़ित किया जाने लगा। जिससे तंग आकर उसने कुंड में कूदकर आत्महत्या कर ली।
राजस्थान न्यूज़: नाबालिग का बेटे से करवाया रेप, जज ने सुनाई उम्रकैद की सजा
तीन के खिलाफ मामला दर्ज:
सास-ससुर कमा कंवर और छैलू सिंह सहित ननद सोनू कंवर के खिलाफ दहेज के लिए दुर्गा कंवर को परेशान करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
राजस्थान न्यूज़: मकर संक्रांति पर सीएम भजनलाल और डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने जलमहल से उड़ाई पतंग