राजस्थान न्यूज़: ससुर के अपनी बहु और उसके बच्चों के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है। इस मामले में बहु ने ससुर के खिलाफ बनाड़ थाने (जोधपुर) में मामला दर्ज करवाया है।
राजस्थान सहित देश के 12 राज्यों में 200 टोल प्लाजा पर करोड़ों का घोटाला
क्या है मामला:
शिकारगढ़ नगर की रहने वाली शबनम ने पुलिस को बयान दिया कि वह गुरुवार सुबह करीब 10 बजे अपने घर में सफाई कर रही थी। उसी दौरान सास ने आकर उसकी दोनों बच्चियों के चरित्र पर लांछन लगाना शुरू कर दिया।
इस पर सास को चेतावनी दी कि यह सारी बात वह ससुर को बताएगी। जब सास गलत शब्द बोलने से बाज नहीं आए, तो उसने अपने ससुर को शिकायत की। लेकिन वह शबनम पर ही आग बबूला हो गए। हाथ में डंडा लेकर मारपीट पर उतर आए, जिससे शबनम को पैर में चोट आई।
राजस्थान न्यूज़: सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी ने छोड़ा, पति ने लिया बदला
जब बेटी ने मां को बचाने के लिए दादा को रोकने की कोशिश की, तो उस पर भी डंडे से प्रहार किया। जिस कारण उसकी की आंख जख्मी हो गई।
ससुराल पक्ष पर पहले भी किया था मुकदमा
पीड़िता ने बताया कि उसके साथ घर में पहले भी हिंसा हो चुकी है। जिसका केस न्यायालय में चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में आर्मी रिटायर्ड ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
राजस्थान न्यूज़: सीनियर ट्रांसपोर्ट ऑफिसर के ठिकानों पर ACB की छापेमारी