राजस्थान न्यूज़: जोधपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक सौतेली मां ने अपनी 15 वर्षीय बेटी को लड़कों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया।
राजस्थान न्यूज़: पचपदरा रिफाइनरी पर मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच जुबानी जंग
पीड़िता की उम्र 15 साल है। 7 साल पहले मां की मौत हो जाने के बाद वह अपने पिता और दो छोटे भाइयों के साथ सौतेली मां के पास रहने लगी। इसी दौरान उसके साथ यह हैवानियत हुई। पिता इस सब बातों से अनजान थे, लेकिन जब बेटी ने सुसाइड करने की कोशिश की, तब सच सामने आया।
नाबालिग ने बताया आपबीती
रोज रात को वह अपने दो छोटे भाइयों के साथ सोती थी। 31 जुलाई 2023 की रात को भी खाना खाकर अपने भाइयों के साथ कमरे में सो रही थी। तभी उसकी सौतेली मां ने हल्की आवाज में जगाया और कहा कि चुपचाप उठ तेरे भाई जाग जाएंगे। फिर उसे एक कमरे में ले गई। जहां पहले से तीन लड़के मौजूद थे – राकेश, अनिल, और महेश। नाबालिग डर गई और दरवाजा खोलने को कहा लेकिन सौतेली मां ने कहा कि धीरे बोल तेरे भाई जाग जाएंगे।
राजस्थान न्यूज़: बैंक में 10 लाख की लूट, बदमाश बोले- हम तो मरने आए हैं, तुम भी गोली खाओगे
इतने में तीनों लड़के उस पर टूट पड़े, उसके हाथ-पैर पकड़ लिए। जब वह चिल्लाने लगी तो मां ने उसका मुंह बंद कर दिया। नाबालिग ने कहा कि मां मुझे दर्द हो रहा है, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। तीनों ने मिलकर उसके साथ बलात्कार किया और इस दौरान फोटो और वीडियो भी बना ली।
सौतेली मां ने धमकी दी कि अगर तुमने अपने पिता या किसी और को इस बारे में बताया, तो ये वीडियो वायरल कर देंगे और तुम्हारे पिता मर जाएंगे।
सारी बातों को भूलने के लिए नाबालिग ने किसी से इस बारे में नहीं बताया। लेकिन सौतेली मां की दरिंदगी यहीं नहीं रुकी। करीब एक सप्ताह बाद फिर से उसे कमरे में बुलाया गया। लेकिन इस बार नाबालिग ने जाने से इंकार कर दिया।
राजस्थान न्यूज़: रुपयों के लालच में फंसा कर युवाओं को बनाया जा रहा सेक्स वर्कर
मां ने कहा कि अगर उसने पिता को बता दिया, तो वह मर जाएंगे। इसके बाद पीड़िता मजबूर होकर कमरे में गई और देखा कि अनिल के साथ तीन और लड़के – महेंद्र, सुनील, और शामलाल – मौजूद थे। फिर से उसके साथ वही हैवानियत की गई।
जब कुछ दिनों बाद उसके पीरियड आने बंद हुए, तो सौतेली मां ने उसे गोली लाकर दे दी।
लड़की डरी-सहमी स्कूल जाती थी, लेकिन ये लड़के उसका पीछा करते थे। एक दिन स्कूल के प्रिंसिपल ने उन्हें देखा और वहां से भगा दिया। नाबालिग को अपने साथ ऑफिस में ले गए। जहां उसने रोते हुए सारी बातें बताईं कि किस तरह उसकी सौतेली मां ने उसके साथ दुष्कर्म करवाया।
लड़की को लगा कि प्रिंसिपल उसकी मदद करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
उल्टा प्रिंसिपल भी एक हैवान निकला और नाबालिग को स्कूल में ही रोककर बलात्कार करने लगे।
अब तो वह स्कूल जाने में भी डरने लगी।
रिश्तेदार भी शामिल हुआ नाबालिग के रेप में
जब घर में वह अकेली थी तब अनिल मानाराम, प्रवीण और एक जान पहचान के शख्स को लेकर घर आया। चारों एक-एक कर उसके साथ बलात्कार करने लगे। जब रिश्तेदार आया तो नाबालिग ने कहा कि वह अपने पिता को बताने वाली है, तो वह गलत तरीके से छूकर चला गया।
राजस्थान न्यूज़: बड़ी खबर: SI भर्ती को भजनलाल सरकार ने नहीं किया रद्द
पिता को चला सच का पता
इन सब से परेशान होकर सुसाइड का रास्ता अपनाते हुए वह 3 अगस्त को टांके में कूद गई। पिता ने बाहर निकलकर जान बचाई, तब उन्होंने पूछा कि ऐसा क्यों किया, तो सारी हकीकत का पता चलते ही पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई।
पुलिस की कार्रवाई
शिकायत के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा, जिनमें श्यामलाल, अनिल, और राकेश शामिल थे। लेकिन सौतेली मां और महेंद्र, सुनील, और मानाराम पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
राजस्थान न्यूज़: दादा-दादी से माफ़ी मांगकर किया, सुसाइड
मुख्यमंत्री तक पहुंची बात
9 जनवरी को जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर दौरे पर थे। इस दौरान 15 साल की नाबालिग ने उनसे बातचीत की और अपनी आपबीती बताई। इसके बाद से ही सीएम ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए।
रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कुल 8 पर मामला दर्ज है, जिसमें स्कूल प्रिंसिपल भी शामिल है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, मामले में किसी को बक्शा नहीं जाएगा।
राजस्थान न्यूज़: 8 वर्षीय बच्चे का अपहरण, सीसीटीवी में कैद हुई घटना