राजस्थान न्यूज़: 3 साल की मासूम बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने मेडिकल शॉप के बाहर धरना दे दिया है।
राजस्थान न्यूज़: जगदीप सिंह महीने में ₹48 करोड़ कमाने वाले एम्पलाई, सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल
जैसलमेर के हसन गांव की रहने वाली बच्ची रबीना पुत्री गागन खान दो दिनों से बुखार से पीड़ित थी। उसे इलाज के लिए रिटायर्ड डॉक्टर राजेंद्र मेहता के घर से दवाइयां और इंजेक्शन लिखवाए गए।
परिजन जवाहर हॉस्पिटल के पास स्थित शिवम मेडिकल स्टोर से दवाइयां और इंजेक्शन लिए। वहीं, एक कंपाउंडर ने उसे इंजेक्शन लगाया। इसके तुरंत बाद बच्ची बेसुध हो गई। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
राजस्थान न्यूज़: 48 घंटे की हिरासत पर 11 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर निलंबित
बच्ची की मौत के बाद परिजनों और रिश्तेदारों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मेडिकल शॉप को बंद करवा दिया और मामले की बढ़ती तूल को देखते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मोर्चरी में रखवाया और मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस का कहना है कि मेडिकल शॉप मालिक, डॉक्टर और इंजेक्शन लगाने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण का पता चलेगा।