राजस्थान न्यूज़: सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2021 पेपरलीक मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। शनिवार 4 जनवरी को 11 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया।
ये सभी आरोपी पहले हिरासत में रह चुके हैं। इन ट्रेनी एसआई को 31 दिसंबर 2024 को जिलों में पोस्टिंग दी गई थी, लेकिन चार दिन बाद ही यह कार्रवाई हुई।
क्या है मामला:
चार दिन पहले पुलिस भर्ती और पदोन्नति बोर्ड के एडीजी विपिन कुमार ने 25 ट्रेनी एसआई को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए पोस्टिंग आदेश जारी किए थे। इनमें से 11 एसआई पर पेपरलीक मामले में संलिप्तता के आरोप हैं। इस आधार पर जयपुर, उदयपुर और कोटा रेंज के आईजी ने इन्हें निलंबित कर दिया।
राजस्थान न्यूज़: चीन में नया वायरस HMPV: कोविड जैसे लक्षण, बच्चों पर खतरा
नियमों के तहत कार्रवाई
राजस्थान सिविल सर्विस (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियम 1958 के अनुसार यदि किसी सरकारी कर्मचारी को 48 घंटे से अधिक समय तक पुलिस हिरासत में रखा जाता है। तो उसे निलंबित किया जाना अनिवार्य होता है। इसी नियम के तहत यह कार्रवाई की गई।
राजस्थान न्यूज़: उदयपुर में ट्रेलर और टेंपो की टक्कर में 6 की मौत, 4 घायल