राजस्थान न्यूज़: राजस्थान में सरकारी शिक्षकों के तबादलों पर लगी रोक को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बयान दिया।
राजस्थान न्यूज़: 48 घंटे की हिरासत पर 11 ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर निलंबित
उन्होंने कहा कि इस साल चुनावों के कारण तबादले प्रक्रिया में देरी हुई है। अब बोर्ड परीक्षाओं के बाद यानी 15 मार्च के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से चर्चा कर इस मुद्दे का समाधान किया जाएगा।
शनिवार को बालोतरा के दौरे पर आए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जसोल धाम में दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि चुनावी व्यस्तताओं के चलते शिक्षकों के तबादले लंबित रहे। एक के बाद एक चुनाव, अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं और अब विधानसभा सत्र और बोर्ड परीक्षाओं के कारण तबादलों पर रोक जारी रही।
मदन दिलावर ने कहा कि ऐसे समय में तबादले करना व्यावहारिक नहीं है। शिक्षा विभाग ने सही निर्णय लिया है। 15 मार्च के बाद मुख्यमंत्री से चर्चा करके शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
राजस्थान न्यूज़: चीन में नया वायरस HMPV: कोविड जैसे लक्षण, बच्चों पर खतरा