शेयर मार्केट: भारतीय शेयर बाजार में आज गुरुवार तेजी देखने को मिली जहां सेंसेक्स 77,042.82 पर 318.74
वहीं, निफ्टी 23,311.80 पर 98.60
राजस्थान न्यूज़: कॉलेज प्रोफेसर ने अपने ऑफिस में की आत्महत्या, नोट में लिखा- परिवार पर बोझ नहीं बनना
विदेशी बाजार विवरण:
अमेरिकी सूचकांकों में 15 जनवरी को डाउ जोन्स 43,221.55 पर 703.27 (1.65%) अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। एस एंड पी 500 में 703.27 (1.65%) अंक की तेजी देखने को मिली और नैस्डैक 19,511.23 पर 466.84 (2.45%) अंक की बढ़त के साथ समाप्त हुआ।
विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 15 जनवरी को 4,533 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। जबकि दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 3,682 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
एशियाई मार्केट में आज जापान के निक्केई में 38,572.60 के स्तर पर 128.02 (0.33%) अंक की बढ़त देखने को मिली। कोरिया का कोस्पी 30.68 (1.23%) अंक की तेजी के साथ 2,527.49 पर और चीन के शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स में 3,236.03 के स्तर पर 8.92 (0.28%) अंक की के साथ बंद हुआ।
राजस्थान न्यूज़: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी
निफ्टी टॉप गेनर्स स्टॉक्स:
1. एचडीएफसी लाइफ: वर्तमान प्राइस 641.70, मूल्य में बदलाव 47.50 (7.99%)
2. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड: वर्तमान प्राइस 277.50, मूल्य में बदलाव 9.65 (3.60%)
3. एसबीआई लाइफ: वर्तमान प्राइस 1,515.35, मूल्य में बदलाव 42.60 (2.89%)
4. श्रीराम फाइनेंस: वर्तमान प्राइस 546.95, मूल्य में बदलाव 13.75 (2.58%)
5. अडानी पोर्ट्स: वर्तमान प्राइस 1,154.05, मूल्य में बदलाव 25.15 (2.23%)
राजस्थान न्यूज़: रिटायर्ड फौजी ने किया सुसाइड, पत्नी बोली- इसे रख दो, गोली चल जाएगी
निफ्टी टॉप लॉसर स्टॉक्स:
1. ट्रेंट: वर्तमान प्राइस 6,230.00, मूल्य में बदलाव -160.25 (-2.51 %)
2. डॉ. रेड्डी: वर्तमान प्राइस 1,307.00, मूल्य में बदलाव -30.20 (-2.26 %)
3. एचसीएल टेक: वर्तमान प्राइस 1,790.15, मूल्य में बदलाव -35.55 (-1.95 %)
4. टाटा कंज्यूम: वर्तमान प्राइस 938.00, मूल्य में बदलाव -17.55 (-1.84 %)
5. इन्फोसिस: वर्तमान प्राइस 1,920.05, मूल्य में बदलाव -29.60 (-1.52 %)
राजस्थान न्यूज़: अस्पताल में तोड़फोड़ के बाद थाने में भी मचाया हंगामा, 4 गिरफ्तार