सीकर न्यूज़: नीमकाथाना में सेना के एक जवान का शव फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना मिलने के पर शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।
राजस्थान न्यूज़: बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया पर रेप केस
सूत्रों के अनुसार- खादरा की ढाणी डालूवाली के रहने वाले संदीप सैनी (22) का शव उनके घर से 300 मीटर दूर एक पेड़ पर फंदे से लटका मिला। जब आज सुबह लोग घर से घूमने निकले तो शव को देख तुरंत पुलिस को सूचित किया। इसके बाद पुलिस ने शव को नीचे उतारकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
राजस्थान न्यूज़: चाची-भतीजे के नाजायज संबंधों ने छीन ली एक जान
अग्निवीर योजना के तहत हुई थी भर्ती
आज से करीब 9 महीने पहले संदीप अग्निवीर की परीक्षा पास कर सेना में भर्ती हुए। अंबाला में ट्रेनिंग करने के बाद बीकानेर की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के लिए गए। जहां से 25 जनवरी को बिना बताए गायब को गए।
सेना के अधिकारियों ने उनके घर कॉल किया तो पिता शैतान राम ने बेटे के घर नहीं आने की जानकारी दी। इसके बाद आज सुबह 7:00 के करीब उनका शव ग्रामीणों ने पेड़ से लटका देखा।
राजस्थान न्यूज़: पूर्व विधायक के घर ED की रेड, 3.72 करोड़ के घोटाले का आरोप
परिजन और ग्रामीण बैठे धरने पर
संदीप की मौत की खबर से परिजनों और गांव के निवासियों में मातम छा गया है। परिजनों ने अपनी कुछ मांगे रखी है जिनमें शाहिद का दर्जा संदीप को मिले और एक सरकारी नौकरी भी परिवार के सदस्य को दे जाए।
इन्हीं मांगों को पूरा करवाने के लिए बड़ी संख्या में अस्पताल के बाहर लोग धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती वह धरना जारी रखेंगे।