Crime news: दंपति की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। दोनों के शव उसके खेत में मिले, सिर पर चाकू के गहरे घाव थे।
Crime news: कपड़े बदलती स्कूल गर्ल्स की बनाता था, चपरासी वीडियो
पुलिस को सूचना मिलने पर शवों को मोर्चरी में रखवाया गया।
सूत्रों के मुताबिक – बडियाला गांव, बठिंडा (पंजाब) निवासी जियास सिंह (66) और उनकी पत्नी अमरजीत कौर (62) की हत्या 6 जनवरी की रात को उन्हीं के खेत में कर दी गई। दोनों खेत में बने घर में अकेले रहते थे।
सुबह सूचना मिलते ही पुलिस और CIA टीम मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी में रखवाया।
Crime news: DSP ने बनाए महिला से शारीरिक संबंध, वीडियो हुआ वायरल
सिर में धारदार हथियार घोंपा
पोस्टमार्टम के बाद पता चला कि दंपति के सिर पर गहरे घाव है। जो किसी धारदार हथियार के कई बार प्रहार से हुए है। दोनों की मौत की वजह भी सिर पर आई चोटें है।
बेटे ने किया फोन तो हत्या का पता लगा
पुलिस ने बताया कि इनका इकलौता बेटा दिल्ली में काम करता है। जब उसने माता-पिता से बात करने के लिए फोन लगाया तो किसी से जवाब नहीं दिया। जिसके बाद उसने गांव में किसी परिचित को कॉल करके घर जाने को कहा तब पता लगा कि दंपति की निर्मम हत्या कर दी गई है।
Crime news: होटल में मां और 4 बहनों की हत्या के बाद युवक ने बनाई वीडियो, जानें हत्या के पीछे का कारण
बेटे की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस हत्या के पीछे के कारणों का पता लगा रही है। जिससे कि कार्यवाही को आगे बढ़ाने मदद मिल सके।