Crime news: सोशल मीडिया पर बनी दोस्ती का अंजाम एक 21 वर्षीय युवक के लिए खतरनाक साबित हुआ।
ग्रेटर नोएडा के रहने वाले बीकॉम छात्र धीरज पर उसकी महिला मित्र ने शादी के प्रस्ताव को ठुकराने पर हमला कर दिया।
राजस्थान न्यूज़: साल के पहले दिन जानें सोने और चांदी का भाव
सूत्रों के मुताबिक – धीरज के पिता हंसराज ने बुपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर की सुबह धीरज को प्रिया नाम की एक महिला का फोन आया, जिससे उसकी मुलाकात करीब छह महीने पहले सोशल मीडिया के जरिए हुई थी।
शिकायत के मुताबिक प्रिया ने धीरज को मिलने के लिए बुलाया। दोनों कार में मिले, जहां उसने धीरज को जूस पिलाया, जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था। जूस पीने के बाद धीरज अचेत हो गया। इसके बाद प्रिया ने अपने दो साथियों को बुलाकर उस पर धारदार हथियार से हमला करने की कोशिश की।
Crime news: कस्टम अधिकारियों ने 2,447 कछुओं को किया जब्त
स्थानीय लोग जब कार के पास पहुंचे तो धीरज को बेहोशी की हालत में पाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। धीरज को गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
रबुपुरा थाना पुलिस से बताया कि युवती और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
राजस्थान न्यूज़: नर्स निमिषा प्रिया को यमन में फांसी की सजा, राष्ट्रपति की मंजूरी