डेगाना न्यूज़: लंबे समय से रिक्त पड़े नगर पालिका के ईओ पद पर मकराना नगर परिषद के आयुक्त श्रवणराम चौधरी ने कार्यभार संभालते ही शहरवासियों, पार्षदों और विभिन्न संगठनों से मुलाकात की।
यह मुलाकात शुक्रवार को भी जारी रही, जब बड़ी संख्या में लोग नगर पालिका कार्यालय पहुंचे। कांग्रेसी पार्षद प्रकाश कुंकणा के नेतृत्व में व्यापारी और अन्य नागरिकों ने आयुक्त का मारवाड़ी परंपराओं से स्वागत किया और उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया।
डेगाना न्यूज़: नगर पालिका में श्रवणराम चौधरी ने संभाली ईओ की कमान
इस दौरान आयुक्त चौधरी ने शहर में चल रहे विकास कार्यों और नगर पालिका क्षेत्र की समस्याओं पर सकारात्मक चर्चा की। उन्होंने शहरवासियों को आश्वस्त किया कि पालिका में किसी भी कार्य के लिए अब भटकने की आवश्यकता नहीं होगी और जल्द से जल्द उनके कार्य पूरे किए जाएंगे।
चौधरी ने नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देते हुए शहर के विकास और कल्याणकारी योजनाओं को गति देने की बात कही।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष मदनलाल अटवाल, पार्षद, जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण भी मौजूद थे। दिनभर पालिका में लोगों की भीड़ लगी रही और विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
आयुक्त ने कहा कि जल्द ही शहर में चल रही योजनाओं का निरीक्षण कर विस्तृत चर्चा की जाएगी ताकि विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके।
डेगाना न्यूज़: अखिल राजस्थान आशा सहयोगिनी संगठन में संतोष पारीक बनीं प्रदेश महासचिव