राजस्थान न्यूज़: हॉस्टल में रहने वाली छात्रा के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। जयपुर के MNIT की स्टूडेंट ने हॉस्टल की छत से कूदकर जान दे दी। सुसाइड नोट में लिखा- सबसे ज्यादा खुश सपनों में थी या तो बचपन में थी।
राजस्थान न्यूज़: प्रदेश में ठंड से राहत, नागौर में कोहरे के कारण बड़ा हादसा
सूत्रों के मुताबिक- दिव्या मेघवाल निवासी पाली ने हॉस्टल के 6th फ्लोर से रात करीब 10 बजे छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। वह MNIT में बैचलर ऑफ़ आर्किटेक्चर की स्टूडेंट थी, उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है।
दिव्या ने नोट में लिखा- मैं दुनिया में नहीं जी सकी, गलती मेरी है। सबसे ज्यादा खुश सपनों में थी या तो बचपन में।
छात्रा के कूदने से तेज आवाज सुनकर बाकि के स्टूडेंट बाहर आए। हॉस्टल में हडकंप मच गया, वार्डन ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद छात्रा को जयपुरिया अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया।
दिव्या ने पिछले साल जुलाई में मालवीय राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान (MNIT) में एडमिशन लिया था। पुलिस द्वारा परिजनों को घटना की सुचना दी गई है। पिता खंगाराम पूर्व सरपंच रह चुके है, और मां सरकारी शिक्षिका है। पुलिस छात्रा के मोबाइल की जांच कर रही है। सुसाइड के कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी।
राजस्थान न्यूज़: चित्तौड़गढ़ के सरकारी स्कूल में शिक्षक-शिक्षिका के अश्लील वीडियो वायरल