राजस्थान न्यूज़: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है, जिसकी सिफारिशें जनवरी 2026 से लागू होंगी।
7वां वेतन आयोग 2016 में लागू हुआ था, और इसका कार्यकाल 2025 तक जारी रहेगा। केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में 8वें वेतन आयोग के तहत बड़े बदलाव की उम्मीद है।
राजस्थान न्यूज़: रिटायर्ड फौजी ने किया सुसाइड, पत्नी बोली- इसे रख दो, गोली चल जाएगी
सैलरी और पेंशन में संभावित बदलाव
8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 1.92 होने की संभावना है। इससे लेवल-1 के कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपए से बढ़कर 34,560 रुपए हो सकती है। वहीं, उच्चतम स्तर यानी लेवल-18 के अधिकारियों की बेसिक सैलरी 2.5 लाख रुपए से बढ़कर लगभग 4.8 लाख रुपए हो जाएगी। पेंशन के रूप में बेसिक सैलरी का 50%+DR मिलने की संभावना है।
राजस्थान न्यूज़: अस्पताल में तोड़फोड़ के बाद थाने में भी मचाया हंगामा, 4 गिरफ्तार
श्रीहरिकोटा में तीसरा लॉन्च पैड
सरकार ने श्रीहरिकोटा में तीसरे लॉन्च पैड को भी मंजूरी दी है, जिसकी लागत 3985 करोड़ रुपए होगी। इससे स्पेस लॉन्च की संख्या बढ़ाने और वैश्विक मांग पूरी करने में मदद मिलेगी। यह निर्णय भारत के न्यू जनरेशन लॉन्च व्हीकल प्रोग्राम को और मजबूत करेगा।
राजस्थान न्यूज़: नितिन गडकरी बोले- ₹25,000 का इनाम दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने पर