राजस्थान न्यूज़: JEE छात्र के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। जब हॉस्टल में रूम चेकिंग के दौरान कमरा खोला तो छात्र फंदे से लटका मिला। जिसके बाद हॉस्टल मालिक ने पुलिस को सुचना दी।
राजस्थान न्यूज़: अजमेर और सीकर रोड पर बनेगा अंडरपास, जयपुर में BRTS को हटाने की प्रक्रिया
छात्र के शव को एमबीबीएस हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। परिजनों के आने पर पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक- कोटा के राजीव गांधी नगर इलाके में आनंद कुंज रेजिडेंसी में हॉस्टल में रहने वाला छात्र नीरज जाट (19) निवासी हरियाणा पिछले 2 वर्षो से यहां रहकर तैयारी कर रहा था। जिसने मंगलवार रात फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया।
राजस्थान न्यूज़: बोनट पर युवक को 2 किमी तक घसीटती ले गई स्कॉर्पियो
दोस्त के साथ गया था, खाना खाने
हॉस्टल के कर्मचारियों का कहना है कि नीरज मंगलवार शाम अपने दोस्त के साथ बाहर किसी जगह खाना खाने जा रहा था। तब वह थोड़ा परेशान भी लग रहा था। रात को छात्रों की उपस्तिथि सुनिश्चित करने के लिए रूम खोला तो नीरज सुसाइड कर चूका था।
हॉस्टल मालिक ने स्पष्ट किया कि सारे कमरों में हैंगिंग डिवाइस लगे है, नीरज ने पंखे के हुक पर फंदा लगाया था।
राजस्थान न्यूज़: एक व्यापारी को फिर मिली लॉरेंस गैंग के रोहित गोदारा की धमकी, मांगी फिरौती