राजस्थान न्यूज़: शख्स का गला काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति को निर्वस्त्र करके पिटवाया, फिर उसकी गला काटकर दर्दनाक हत्या कर दी।
राजस्थान न्यूज़: कंडक्टर ने की रिटायर्ड IAS के साथ मारपीट, वीडियो वायरल
निर्वस्त्र हालत में खून से लथपथ मिली लाश
सूत्रों के अनुसार – अलवर के थानागाजी इलाके में एक निर्वस्त्र शख्स की लाश मिली। मृतक की पहचान रामपाल मीणा (52) के रूप में हुई, जो महिला का पति था। आरोपी पत्नी छोटी देवी (42) ने अपने प्रेमी सुभाष (25) के साथ मिलकर पहले रामपाल को किडनैप करवाया। फिर एक जगह ले जाकर बेरहमी से पीटा। बाद में शराब पिलाकर अचेत किया और प्रेमी सुभाष ने चाकू से उसका गला और नाक काट दी।
राजस्थान न्यूज़: ऑनलाइन होटल बुकिंग में साइबर ठगी, जानें कैसे बेचें
थाने के पास मिली लाश
हत्या के बाद दोनों ने रामपाल की लाश को थानागाजी थाने से 300 मीटर की दूरी पर फेंक दिया। 10 जनवरी की सुबह 8:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक अनजान व्यक्ति की निर्वस्त्र लाश खून से लथपथ हालत में पड़ी है।
पत्नी के अवैध संबंधों के चलते हुआ विवाद
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मृतक की पहचान उजागर की। जब पुलिस ने मृतक की पत्नी छोटी देवी से पूछताछ की, तो अवैध संबंधों का खुलासा हुआ। सख्ती से पूछताछ के बाद छोटी देवी ने सच उगल दिया।
राजस्थान न्यूज़: 15 साल की नाबालिग ने रेप के बाद किया सुसाइड
पत्नी ने बताया हत्या का सच
छोटी देवी ने कबूल किया कि उसने रामपाल को 10 जनवरी को अकबरपुर बुलाया था। वहीं से प्रेमी सुभाष ने उसका अपहरण कर लिया। रामपाल को चार दिन तक होटल में बंद रखा गया।
इस दौरान उसे शराब पिलाई गई और पीटा गया। हत्या के लिए होटल से चाकू लाया गया और रामपाल की गला और नाक काट दी गई। इसके बाद उसकी लाश को इलाके में फेंक दिया गया।
राजस्थान न्यूज़: पंचायती राज संस्थाओं का पुनर्गठन: नए खाके पर काम शुरू
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से सुलझाई गुत्थी
पुलिस ने करीब 200 सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों से मिली जानकारी के आधार पर इस हत्या की गुत्थी सुलझाई। पुलिस का कहना है कि रामपाल ट्रक ड्राइवर था और टीबी का मरीज था। साथ ही, वह शराब का आदी भी था।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।