राजस्थान न्यूज़: बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की शाखा में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
करौली जिले के हिंडौन सिटी में दोपहर करीब 4 बजे रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित इस बैंक में दो हथियारबंद लुटेरे घुस आए।
राजस्थान न्यूज़: तबादलों के प्रतिबंध में छूट की अवधि बढ़ी
एक बदमाश ने बैंक मैनेजर पर पिस्तौल तान दी और धमकी देने लगा, जबकि दूसरा कैशियर के पास पहुंचा। जब कैशियर ने नकदी देने से इनकार किया, तो लुटेरे ने बंदूक तानते हुए कहा, “जल्दी से पैसे निकालो, वरना हम मरने को तैयार हैं और तुम्हें भी गोली मार देंगे।” डर के मारे कैशियर ने नकदी निकालकर बदमाशों को सौंप दी।
राजस्थान न्यूज़: रुपयों के लालच में फंसा कर युवाओं को बनाया जा रहा सेक्स वर्कर
कैसे हुआ मामलाः
बैंक के कार्यवाहक मैनेजर कुलदीप मीना ने बताया कि घटना उस समय हुई जब बैंक में कर्मचारी और कुछ ग्राहक मौजूद थे। करीब 20 मिनट पहले ही बयाना रोड स्थित मुख्य शाखा से 10 लाख रुपये यहां लाए गए थे। बदमाशों ने घटना को बहुत तेजी से अंजाम दिया। इस दौरान एक लुटेरा हाथ में हथियार लेकर इधर-उधर घूमता दिखा, जिसका वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है।
राजस्थान न्यूज़: रुपयों के लालच में फंसा कर युवाओं को बनाया जा रहा सेक्स वर्कर
पुलिस जांच तेजः
घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि इलाके में सघन नाकाबंदी कर दी गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। अपराधियों की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।
Government job: राजस्थान परिवहन विभाग में कंडक्टर के 454 पदों पर भर्ती