राजस्थान न्यूज़: जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार शाम राजस्थान विधानसभा के बाहर एक बड़ी कार्रवाई में राजस्व अधिकारी युवराज मीणा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
राजस्थान न्यूज़: विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से होगा शुरू
आरोपी जो फिलहाल अलवर नगर निगम में तैनात है, ने एक प्राइवेट कंपनी की फाइल को मंजूरी देने के बदले तीन लाख रुपए की मांग की थी।
ACB की योजनाबद्ध कार्रवाई
ASP ओमप्रकाश किलानिया ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद ACB ने इस ट्रैप को अंजाम दिया। युवराज मीणा खुद कार में बैठा रहा और रुपए लेने के लिए अपने साथी को भेजा। जैसे ही उसके साथी ने कंपनी के प्रतिनिधि से पैसे लिए, ACB ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
राजस्थान न्यूज़: कोटा में साल 2025 का पहला सुसाइड, JEE स्टूडेंट फंदे से लटका मिला
भाई ED का अधिकारी, बड़ा घोटाला सामने आने की आशंका
जानकारी के मुताबिक युवराज मीणा दिल्ली के शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने वाली प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम में शामिल एक अधिकारी का छोटा भाई है। इस वजह से मामला और गंभीर हो गया है।
युवराज मीणा पर आरोप है कि उसने अलवर नगर निगम में होर्डिंग के टेंडर सहित कई परियोजनाओं को जानबूझकर लटकाए रखा, जिससे निगम को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ।
राजस्थान न्यूज़: अजमेर और सीकर रोड पर बनेगा अंडरपास, जयपुर में BRTS को हटाने की प्रक्रिया
रातभर चली जांच, दस्तावेज खंगाले
ACB की टीम ने आरोपी के जयपुर स्थित घर और अलवर कार्यालय पर छापेमारी की, जो बुधवार सुबह तक जारी रही। शुरुआती जांच में कई अहम दस्तावेज मिले हैं। अधिकारियों का मानना है कि इस मामले के पीछे बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार की साजिश हो सकती है।