राजस्थान न्यूज़: अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी मनु भाकर के परिवार में मातम का माहौल है। सड़क हादसे में उनके मामा और नानी की मौत हो गई है।
राजस्थान न्यूज़: बारात में जा रही कार पलटने से बड़ा हादसा, 4 की मौत
सूत्रों के अनुसार – हरियाणा में महेंद्रगढ़ बाईपास पर रविवार को यह हादसा हुआ। स्कूटी और ब्रेजा गाड़ी की आमने-सामने की भिड़ंत इतनी घमासान थी कि मनु भाकर की नानी सावित्री देवी और बड़े मामा युद्धवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद गाड़ी चालक फरार हो गया।
राजस्थान न्यूज़: कांग्रेस नेता की क्रिकेट एकेडमी पर चला बुलडोजर
बता दे कि 2 दिन पहले ही मनु को राष्ट्रपति ने खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया था। उन्होंने पेरिस ओलंपिक (2024) में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में कांस्य पदक और 10 मीटर मिक्स्ड टीम में सरबजोत सिंह के साथ कांस्य पदक जीतकर वह पहली महिला खिलाड़ी बनी जिन्होंने शूटिंग में कोई मेडल जीता हो।
राजस्थान न्यूज़: सरकारी टीचर के हाथ-पैर बांधकर पति ने फेंका तेजाब