राजस्थान न्यूज़: एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी पर डमी कैंडिडेट के जरिए रेलवे की सरकारी नौकरी हासिल करने का आरोप लगाया है।
आरोपों की पुष्टि के बाद महिला को निलंबित कर दिया गया है।
15 लाख का कर्ज, फिर मिला धोखा
मनीष मीणा सवाईमाधोपुर निवासी ने बताया कि उसने अपनी पत्नी सपना मीणा को रेलवे की ग्रुप-डी नौकरी दिलाने के लिए 15 लाख रुपये का कर्ज लिया। यह कर्ज खेती की जमीन गिरवी रखकर जुटाया गया था। मनीष का दावा है कि सपना ने इस पैसे का इस्तेमाल करके नौकरी हासिल की थी।
राजस्थान न्यूज़: सीनियर ट्रांसपोर्ट ऑफिसर के ठिकानों पर ACB की छापेमारी
पति ने खोले राज
मनीष के मुताबिक सपना ने रेलवे की 2019 ग्रुप-डी भर्ती में आवेदन के दौरान अपनी फोटो, साइन और फिंगरप्रिंट मिक्स कर दिए। 2023 में आयोजित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के दौरान सपना ने पैसे देकर डमी कैंडिडेट से यह सब करवा लिया।
नौकरी लगते ही किया किनारा
मनीष ने बताया कि नौकरी लगने के बाद सपना का रवैया पूरी तरह बदल गया। 25 अप्रैल 2023 को ट्रेनिंग के लिए सिरसा (हरियाणा) गई सपना को बीकानेर में पोस्टिंग मिली। वहां से 2024 में उसने कोटा डिवीजन में म्यूचुअल ट्रांसफर करवा लिया। कोटा में पोस्टिंग के बाद सपना ने मनीष को छोड़ दिया और सभी संबंध खत्म कर लिए।
राजस्थान न्यूज़: नेपाली नौकरानी ने 10 दिन में बुजुर्ग महिला से लूटे 50 लाख के गहने
पति की शिकायत पर किया निलंबित
पति मनीष ने कोटा डीआरएम, पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक, भीमगंजमंडी थाने और रेलवे विजिलेंस को शिकायत दी।
जांच के बाद सपना को निलंबित कर दिया गया। हालांकि मनीष का कहना है कि निलंबन पर्याप्त नहीं है। वह उसकी बर्खास्तगी और इस फर्जीवाड़े में शामिल अन्य रेलवे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है।
राजस्थान न्यूज़: जिस पर था अपहरण का शक, उसी से सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने रचाई शादी