शेयर मार्केट: भारतीय शेयर बाजार में आज (गुरूवार) तेजी देखने को मिली जहां सेंसेक्स
वहीं, निफ्टी
राजस्थान न्यूज़: सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी ने छोड़ा, पति ने लिया बदला
विदेशी बाजार विवरण:
अमेरिकी सूचकांकों में 22 जनवरी को डाउ जोन्स 44,156.73 पर 130.92 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। एस एंड पी 500 में 6,086.37 पर 37.13 अंक की तेजी देखने को मिली और नैस्डैक 20,009.34 पर 252.56 अंक की बढ़त के साथ समाप्त हुआ।
विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 22 जनवरी को 4,026 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। जबकि दौरान घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 3,640 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।
एशियाई मार्केट में आज जापान के निक्केई में 39,958.87 के स्तर पर 312.62 अंक की बढ़त देखने को मिली। कोरिया का कोस्पी 31.57 अंक की गिरावट के साथ 2,515.49 पर और चीन के शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स में 3,230.16 पर 16.54 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ।
राजस्थान न्यूज़: सीनियर ट्रांसपोर्ट ऑफिसर के ठिकानों पर ACB की छापेमारी
क्रिप्टोकरेंसी:
बिटकॉइन (BTC):
– वर्तमान प्राइस: ₹87,75,512.67
– मूल्य में बदलाव: −₹1,89,269.48 (2.11%)
एथेरियम (ETH):
– वर्तमान प्राइस: ₹2,76,142.50
– मूल्य में बदलाव: −₹4,199.42 (1.50%)
राजस्थान न्यूज़: टीचर की संदिग्ध मौत का मामला, सुसाइड वीडियो से हुआ चौंकाने वाला खुलासा
निफ्टी टॉप गेनर्स स्टॉक्स:
1. अल्ट्राटेक: वर्तमान प्राइस 11,406.95, मूल्य में बदलाव +713.20 (+6.67 %)
2. ग्रासिम: वर्तमान प्राइस 2,458.95, मूल्य में बदलाव +70.80 (+2.96 %)
3. विप्रो: वर्तमान प्राइस 317.70, मूल्य में बदलाव +8.60 (+2.78 %)
4. श्रीराम फाइनेंस: वर्तमान प्राइस 531.00, मूल्य में बदलाव +12.35 (+2.38 %)
5. सन फार्मा: वर्तमान प्राइस 1,839.00, मूल्य में बदलाव +40.05 (+2.23 %)
राजस्थान न्यूज़: नेपाली नौकरानी ने 10 दिन में बुजुर्ग महिला से लूटे 50 लाख के गहने
निफ्टी टॉप लॉसर स्टॉक्स:
1. बीपीसीएल: वर्तमान प्राइस 271.65, मूल्य में बदलाव -5.95 (-2.14 %)
2. कोटक बैंक: वर्तमान प्राइस 1,893.00, मूल्य में बदलाव -24.50 (-1.28 %)
3. एचसीएल टेक: वर्तमान प्राइस 1,806.95, मूल्य में बदलाव -20.75 (-1.14 %)
4. रिलायंस: वर्तमान प्राइस 1,264.90, मूल्य में बदलाव -12.20 (-0.96 %)
5. एसबीआई (SBI): वर्तमान प्राइस 746.25, मूल्य में बदलाव -7.20 (-0.96 %)
राजस्थान न्यूज़: जिस पर था अपहरण का शक, उसी से सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने रचाई शादी