राजस्थान न्यूज़: जयपुर के दूदू क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 8 लोगों की जान चली गई और 6 लोग घायल हो गए।
यह दुर्घटना गुरुवार दोपहर की है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
राजस्थान न्यूज़: सरकार लागू करेगी वार्षिक और लाइफटाइम टोल पास योजना
ऐसे हुआ हादसा
एसपी आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि रोडवेज बस जयपुर से अजमेर की ओर जा रही थी, जबकि एक ईको कार उसी बस के पास चल रही थी। अचानक बस का टायर फट गया, जिससे चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और बस ईको कार से जा टकराई।
हादसे का भयावह मंजर
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ईको कार बुरी तरह पिचक गई। कार में सवार सभी आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में घायल हुए छह लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के मुताबिक, कार सवार सभी लोग भीलवाड़ा के निवासी थे।
Viral news: नग्न होकर किया विरोध, महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
प्रशासन की कार्रवाई
घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।