राजस्थान न्यूज़: चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा बाईपास पर रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें ट्रेलर चालक की जलकर मौत हो गई।
हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेलर चालक ने एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश की, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और आग लग गई।
अजमेर न्यूज़: सुसाइड के बाद युवती से दरिंदगी के आरोपी पकड़े
ड्राइवर की मौके पर मौत
पुलिस के अनुसार, अजमेर जिले के बबाइचा निवासी 50 वर्षीय शराबुद्दीन ट्रेलर चला रहा था। हादसे के बाद केबिन में आग लग गई, लेकिन फ्लाईओवर की दीवार के चलते ड्राइवर का गेट नहीं खुल सका। इस वजह से वह बाहर नहीं निकल पाया और जिंदा जल गया।
तेजी से फैली आग, लोग बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाए
तेज धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि कोई पास जाने की हिम्मत नहीं कर सका। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं।
राजस्थान न्यूज़: पति ने पत्नी को लोहे की रॉड से सिर फोड़कर मारा
तेलंगाना से किशनगढ़ जा रहा था ट्रेलर
ट्रेलर पर ब्लैक ग्रेनाइट लदा हुआ था और यह तेलंगाना से किशनगढ़ की ओर जा रहा था। हादसे की सूचना ट्रेलर मालिक को दी गई, जिसके जरिए ड्राइवर की पहचान हुई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।