राजस्थान न्यूज़: आयुर्वेद अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर की दर्दनाक मौत हो गई। जालौर के उम्मेदापुर अस्पताल के पीछे बने कैंपस में स्थित उनके कमरे में आग लगने से वह जिंदा जल गए।
राजस्थान न्यूज़: वीडियो वायरल होने पर एसडीएम ने मांगी डॉक्टर से माफी
कैसे हुआ हादसा?
सूत्रों के मुताबिक, डॉक्टर मुरारीलाल मीणा पिछले चार सालों से अस्पताल परिसर में बने इस कमरे में अपनी पत्नी और बेटे के साथ रह रहे थे। हालांकि, हाल ही में परिवार में शादी होने के कारण उनकी पत्नी और बेटा जयपुर गए हुए थे, जिससे वह कमरे में अकेले थे।
राजस्थान न्यूज़: जली हुई अर्ध-नग्न महिला का शव मिला
रविवार रात के समय कमरे में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि डॉक्टर मुरारीलाल को शरीर और घुटनों में दर्द की समस्या थी, जिसके कारण वह समय रहते बाहर नहीं निकल पाए। आग फैलने से वह उसकी चपेट में आ गए और उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस जांच में क्या पता चला?
सोमवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आग लगने की वजह बीड़ी-सिगरेट हो सकती है, जिसकी वजह से धीरे-धीरे आग फैल गई। पुलिस ने मौके से सबूत जुटा लिए हैं और मामले की गहन जांच जारी है।
राजस्थान न्यूज़: महारानी कॉलेज की छात्रा ने परिजनों को फोन कर किया सुसाइड