राजस्थान न्यूज़: विधानसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा।
विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी के बीच उन्होंने कांग्रेस विधायकों को चेतावनी देते हुए कहा कि “मैं ब्याज सहित कर्ज चुकाता हूँ, किसी मुगालते में मत रहना।”
राजस्थान न्यूज़: किरोड़ीलाल मीणा की फोन टैपिंग पर कांग्रेस ने मांगा सीएम का इस्तीफा
“जनता की मेहरबानी से आया हूं, कांग्रेस की नहीं”
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस विधायकों पर पलटवार करते हुए कहा कि वह किसी की मेहरबानी से नहीं, बल्कि राजस्थान की जनता के आशीर्वाद से सत्ता में आए हैं। उन्होंने साफ कहा कि “मुझे किसी की मेहरबानी की जरूरत नहीं है।
जीवन ताकत के साथ जिया जाता है, और इस ताकत के साथ मैं कांग्रेस को हराऊंगा, क्योंकि मेरे साथ राजस्थान की जनता है।”
“कांग्रेस ने खुद अपने नेता प्रतिपक्ष को बोलने नहीं दिया”
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को बोलने का मौका न दिए जाने पर भी मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि “यह कांग्रेस की आंतरिक राजनीति का नतीजा है। एक वंचित वर्ग से आने वाले नेता प्रतिपक्ष को खुद कांग्रेस ने बोलने से रोका। अगर कोई दूसरे वर्ग का नेता होता, तो क्या कांग्रेस उसे भी चुप कराती?”
राजस्थान न्यूज़: नशे के लिए हो रही सांपों की तस्करी को कस्टम विभाग ने पकड़ा
“राजस्थान जल जीवन मिशन में पिछड़ा, कांग्रेस ने काम रोका”
लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा केंद्र सरकार के बजट में राजस्थान की उपेक्षा के आरोपों पर मुख्यमंत्री ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में राजस्थान जल जीवन मिशन में सबसे पीछे था, क्योंकि “तब भ्रष्टाचार और सुस्त कार्यशैली हावी थी।”
“चार साल बाद कांग्रेस के विधायक सदन में नहीं दिखेंगे”
मुख्यमंत्री ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि कांग्रेस का यह विरोध केवल एक साल की भाजपा सरकार के कामकाज से उपजे डर का परिणाम है। उन्होंने कहा कि “चार साल बाद कांग्रेस के विधायक सदन में नजर नहीं आएंगे। उपचुनाव में जनता ने इन्हें आईना दिखा दिया, और भविष्य में भी यही होगा।”
डोटासरा पर तंज – “उपचुनाव में गमछा घुमाने से कुछ नहीं होगा”
डोटासरा पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि “उपचुनाव में ये लोग गमछा घुमाते रहे, लेकिन जनता ने अपना फैसला सुना दिया। एक जिले का नहीं, बल्कि छह संभागों का चुनाव था, और उसमें कांग्रेस को जनता ने पूरी तरह नकार दिया।”