राजस्थान न्यूज: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विधानसभा में एक विधायक के सवाल का जवाब देते हुए सरकार की मंशा इंग्लिश मीडियम स्कूलों को बंद करने को लेकर स्पष्ट की।
राजस्थान न्यूज़: पत्नी की हत्या कर रचा आत्महत्या का षड्यंत्र
भारतीय जनता पार्टी के विधायक ललित मीणा ने विधानसभा में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि 2019 में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले गए, लेकिन इन स्कूलों में पर्याप्त कक्षाएं और स्टाफ उपलब्ध नहीं था।
कांग्रेस ने अपने 5 साल के कार्यकाल में इन्हें दरकिनार कर दिया। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या इन स्कूलों के लिए पर्याप्त कक्षाएं और स्टाफ उपलब्ध कराया जाएगा?
अजमेर न्यूज: रेप-ब्लैकमेल-धर्मांतरण मामले में पूर्व पार्षद गिरफ्तार, कई इलाके बंद
इस पर जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस ने केवल इंग्लिश मीडियम स्कूलों की घोषणा की थी, लेकिन इनमें बच्चों के पढ़ने के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं करवाईं।
उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल की उप समिति इस मुद्दे पर विचार कर रही है और जैसे ही निर्णय लिया जाएगा, आगे की कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान न्यूज़: गहलोत के बयान पर प्रदेशभर में विरोध, मुख्यमंत्री के पुतले जलाए