अजमेर न्यूज़: कल रात करीब 8 बजे पूरे जिले में एसपी के आदेश पर नाकाबंदी कर दी गई। वजह थी एक 5 साल की बच्ची का अचानक लापता होना।
दो घंटे तक पुलिस का सर्च ऑपरेशन चला, तब जाकर बच्ची मिली, लेकिन पुलिस को नहीं, तो फिर कहां मिली बच्ची?
राजस्थान न्यूज़: खाटूश्यामजी को युवती ने लिखा पत्र- बाबा मैं रोहन को अपनी जिंदगी
शुक्रवार रात 8 बजे के करीब क्रिश्चियनगंज इलाके में एक शादी समारोह चल रहा था। सभी लोग उत्सव में मग्न थे, तभी बच्ची के माता-पिता उसे ढूंढने लगे। काफी देर तक तलाश करने के बाद भी जब बच्ची नहीं मिली, तो शादी का माहौल बदल गया। खुशी के बीच चिंता ने जगह ले ली, और मौजूद सभी लोग बच्ची की तलाश में जुट गए। जब हर जगह ढूंढने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी।
अजमेर न्यूज: सास के तानों से तंग आकर विवाहिता ने खाईं हार्ट की दवाइयाँ
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी वंदिता राणा ने पूरे जिले में नाकाबंदी के आदेश दिए।
इधर, घर में बच्ची के माता-पिता रो-रोकर बेहाल थे। नई दुल्हन भी उसकी तलाश में लगी हुई थी। पूरे इलाके में घर-घर तलाशी ली गई। पुलिस ने भी दो घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। आखिरकार, जब नई दुल्हन घर के एक कमरे में गई, तो उसने बच्ची को एक खुली अलमारी में सोते हुए पाया। तब जाकर मामला साफ हुआ और पुलिस को सूचना दी गई, जिससे सभी ने राहत की सांस ली।
अजमेर न्यूज़: सुसाइड के बाद युवती से दरिंदगी के आरोपी पकड़े
बच्ची की मां का कहना था कि घबराहट और ओवरथिंकिंग की वजह से वह यह सोच ही नहीं पाई कि उसकी बच्ची कहीं सो भी सकती है। उसे बस यही डर सता रहा था कि कहीं उसकी बच्ची का अपहरण न हो गया हो।