अजमेर न्यूज़: महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक गंभीर मामला सामने आया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवती के नहाते समय अश्लील वीडियो बनाने और उसे वायरल करने की धमकी देने का मामला उजागर हुआ है।
पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी पड़ोसी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अजमेर न्यूज़: किडनैपर ने विवाहिता से एक महीने तक किया रेप
कैसे हुआ मामला सामने?
पीड़िता के अनुसार- 5 फरवरी 2025 को जब वह अपने घर के बाथरूम में नहा रही थी, तब पड़ोसी ने बाथरूम में लगी जाली के जरिए उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को मैसेज कर वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी दी और उसे अपनी बात मानने के लिए मजबूर करने लगा।
धमकियों से परेशान होकर युवती ने साहस दिखाते हुए 7 फरवरी 2025 को सिविल लाइन थाना अजमेर में शिकायत दर्ज करवाई।
राजस्थान न्यूज़: पति ने पत्नी को लोहे की रॉड से सिर फोड़कर मारा
पुलिस की कार्रवाई
सिविल लाइन थाना के एसआई हरिराम के अनुसार, युवती की शिकायत पर आरोपी पड़ोसी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस अधिकारी कृष्ण कुमार इस मामले की जांच कर रहे हैं और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
राजस्थान न्यूज़: रेप पीड़िता के बयान बदलने पर कोर्ट ने डीएनए टेस्ट से की दोषी की पहचान