अजमेर न्यूज: एक युवती की आत्महत्या का मामला सामने आया है। परिजन घर आए तो वह फंदे से लटकी मिली। साथ ही एक सुसाइड नोट भी मिला- जब तक उन्हें सजा नहीं मिलती, अंतिम संस्कार नहीं करना।
अजमेर न्यूज़: बच्ची के अपहरण की सूचना पर जिलेभर में नाकाबंदी
जानकारी के अनुसार- जिले की जादूगर कॉलोनी में रहने वाली युवती मदारपुरा के एक युवक से शादी करना चाहती थी। युवक ने भी शादी का वादा किया था, लेकिन उसके परिजनों ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया। इसी से परेशान होकर युवती ने आत्महत्या कर ली।
सुसाइड नोट
पिछले तीन सालों से उससे प्रेम करती हूं। उसने मुझे प्रपोज भी किया था और अपने माता-पिता को भी बताया। वे सब मुझे देखने भी आए, लेकिन उसके बाद से ही उनके व्यवहार में बदलाव आ गया। उसकी बहन ने मुझसे कहा- मेरे भाई को छोड़ दे, तुझे कोई और मिल जाएगा।
अजमेर न्यूज: सास के तानों से तंग आकर विवाहिता ने खाईं हार्ट की दवाइयाँ
वह तीन सालों से शादी का झांसा देकर मुझसे शारीरिक संबंध बनाता रहा। जब मैंने उससे कहा कि घर वालों को बता दो, तो वह मुझसे झगड़ने लगा और बात तक बंद कर दी। अब मैं तनाव में हूं, इसी के चलते सुसाइड कर रही हूं।
जब मैं सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही थी, तो वह कहता था- अब शादी के बाद घर संभालना है, कोई जॉब नहीं करने दूंगा। लेकिन अब अपनी मां और बहनों के कहने पर उसने मुझे छोड़ दिया है।
राजस्थान न्यूज़: अफेयर के शक में देवर ने भाभी पर चलाई गोलियां
मेरे फोन में सारी रिकॉर्डिंग और फोटो हैं।
मेरी एक ही अंतिम इच्छा है- मेरे गुनहगारों को सजा दी जाए। जब तक उन्हें सजा नहीं मिलती, मेरा अंतिम संस्कार न किया जाए। यदि मुझे इंसाफ नहीं मिलता, तो मेरी अस्थियां उनके घर के सामने नाली में बहा देना।
राजस्थान न्यूज़: गैस लीक से स्कूल की छात्राएं हुई बेहोश
मैं आज भी तुमसे प्यार करती हूं। लव यू जान।
मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना। अपना ख्याल रखना। दीदी आप भी अपना ध्यान रखना।
युवती के पिता ने अलवर गेट थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।