अजमेर न्यूज: ब्यावर के बिजयनगर में छात्राओं से रेप-ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन के मामले में अब तक पूर्व पार्षद सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस जघन्य अपराध के खिलाफ आक्रोश जताते हुए सर्व समाज ने आज, सोमवार को नसीराबाद, केकड़ी, ब्यावर, खरवा, सरवाड़, गुलाबपुरा और भिनाय बंद का आह्वान किया है।
अजमेर न्यूज़: रेप-ब्लैकमेल के आरोपियों को फांसी देने की मांग, बिजयनगर बंद
इस मामले में गिरफ्तार किए गए 8 आरोपियों में सोहेल, रिहान, लुकमान उर्फ सोहेब, अफराज, करीम, श्रवण (कैफे मालिक), आशिक और पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी शामिल हैं। सभी आरोपी रिमांड पर हैं। तीन नाबालिग भी इसमें आरोपी हैं, जिन्हें बाल सुधार गृह में भेजा गया है।
इस अमानवीय घटना का खुलासा एक प्राइवेट स्कूल की छात्रा ने किया, जो 15 फरवरी को हिम्मत जुटाकर बिजयनगर पुलिस थाने पहुंची और एक युवक पर रेप करने के बाद अश्लील वीडियो व फोटो के जरिए ब्लैकमेल करने की शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद एक और छात्रा ने पुलिस को अपनी आपबीती बताई। फिर तीन अन्य बच्चियों के पिता ने भी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।
अजमेर न्यूज़: जिस कैफे में बच्चियों से हैवानियत हुई, उसे प्रशासन ने किया सील
मामला सामने आने के बाद से ही सर्व समाज मासूम बच्चियों के साथ हुए इस गंभीर अपराध के विरोध में प्रदर्शन कर रहा है। 24 फरवरी को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने ब्यावर सहित कई इलाकों में बंद का आह्वान किया है।
बिजयनगर नगरपालिका प्रशासन ने भी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों के परिवारों को उनके मकानों के दस्तावेज तीन दिनों के भीतर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। ऐसा न करने पर मकानों को अवैध मानकर तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी।
अजमेर न्यूज़: बच्चियों के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों को वकीलों ने पीटा