जयपुर न्यूज़: शादी करवाकर शनिवार देर रात घर लौट रहे एक पंडित से लूटपाट का मामला सामने आया है।
स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने उसकी स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया और फिर मारपीट कर रुपये व मोबाइल छीनकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर करधनी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
रास्ते में स्कूटी को टक्कर मारकर लूटपाट
पीड़ित सुभाष निवासी झोटवाड़ा अपने दोस्त की बहन की शादी करवाने गोविंदपुरा आया था और रात करीब 2:30 बजे लौट रहा था। रास्ते में पीछे से आ रही एक स्कॉर्पियो ने उसकी स्कूटी को टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा।
इसके बाद गाड़ी से चार बदमाश उतरे और उस पर डंडों से हमला कर दिया। मारपीट के बाद बदमाश उसका मोबाइल, 30 हजार रुपये और स्कूटी की चाबी लेकर फरार हो गए।
राजस्थान न्यूज़: अफेयर के शक में देवर ने भाभी पर चलाई गोलियां
सीसीटीवी फुटेज से तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही करधनी पुलिस हरकत में आई और बदमाशों की तलाश के लिए नाकाबंदी कर दी, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। पुलिस ने वारदात स्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। एक कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है, जिसमें आरोपी मात्र 39 सेकंड में वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।
राजस्थान न्यूज़: झगड़े के बाद पत्नी की गला घोंटकर हत्या
पीड़ित को आई चोटें
पीड़ित सुभाष के हाथ-पैर में चोटें आई हैं। उसका कहना है कि बदमाशों ने न केवल पैसे छीने बल्कि स्कूटी की चाबी भी ले गए, जिससे वह सड़क पर ही फंसा रह गया। फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।