दिल्ली विधानसभा चुनाव: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 27 साल बाद स्पष्ट बहुमत हासिल किया है। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है।
वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) ने 22 सीटों पर जीत हासिल की है।
राजस्थान न्यूज़: पति ने पत्नी को लोहे की रॉड से सिर फोड़कर मारा
इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए बड़ा झटका तब लगा जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से और मनीष सिसोदिया जंगपुरा से चुनाव हार गए।
हालांकि, AAP नेता आतिशी ने कालकाजी सीट से जीत दर्ज की है, जबकि सत्येंद्र जैन को भी हार का सामना करना पड़ा।
हार के बाद अरविंद केजरीवाल ने अपनी हार स्वीकार करते हुए वीडियो जारी कर भाजपा को बधाई दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि
जनशक्ति सर्वोपरि!
विकास जीता, सुशासन जीता।
दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को @BJP4India को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।
दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो।
राजस्थान न्यूज़: विधानसभा में गरजे सीएम भजनलाल– ब्याज सहित कर्ज चुकाता हूं
मुझे @BJP4India के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।
इस बीच, दिल्ली सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (GAD) ने सचिवालय को सील करने का आदेश जारी किया है। निर्देशों के अनुसार, बिना अनुमति के कोई भी फाइल, दस्तावेज़ या कंप्यूटर हार्डवेयर सचिवालय से बाहर नहीं ले जाया जा सकेगा।
राजस्थान न्यूज़: किरोड़ीलाल मीणा की फोन टैपिंग पर कांग्रेस ने मांगा सीएम का इस्तीफा