राजस्थान न्यूज़: राजस्थान में पहली बार आयोजित हो रहे आईफा अवॉर्ड 2025 से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा को हटा दिया गया है। उन्हें अब आधिकारिक प्रचारकों की सूची से बाहर कर दिया गया है।
राजस्थान न्यूज़: डोटासरा- मुख्यमंत्री के खिलाफ जाने पर किशनगढ़ विधायक के दोस्त के घर भेजे अफसर
विवाद की वजह से फैसला
अपूर्वा मखीजा हाल ही में इंडियाज गॉट टैलेंट शो में दिए गए एक आपत्तिजनक बयान को लेकर विवादों में घिर गई थीं।
इसके बाद राजपूत करणी सेना ने उनके आईफा से जुड़े होने पर कड़ा विरोध जताया। संगठन ने कहा कि ऐसे लोगों को जूते मारे जाएंगे।
करणी सेना- “ऐसे लोगों को राजस्थान में घुसने नहीं देंगे, एयरपोर्ट पर ही विरोध शुरू होगा। अगर वह आईफा शूटिंग में शामिल होती हैं, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे, जिसकी जिम्मेदारी पर्यटन विभाग की होगी।”
राजस्थान न्यूज़: श्मशान में अधजली युवती का शव मिलने से सनसनी
आईफा और पर्यटन विभाग का आयोजन
आईफा अवॉर्ड 2025 का आयोजन इस बार 8 और 9 मार्च को जयपुर में हो रहा है। यह मेगा इवेंट पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम से पहले प्री-इवेंट ट्रेजर हंट का आयोजन किया गया, जिसमें अपूर्वा मखीजा और अभिनेता अली फज़ल को भी शामिल किया गया था।
अपूर्वा मखीजा के 27 लाख से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं और वह कई बड़े ईवेंट व पॉडकास्ट का हिस्सा रही हैं। पहले उनकी 20 फरवरी को उदयपुर के सिटी पैलेस, अमराई घाट और पिछोला झील में शूटिंग तय थी, लेकिन विवाद के चलते आईफा आयोजकों ने उनका नाम प्रचारकों की सूची से हटा दिया।
उदयपुर न्यूज़: चलती कार में महिला से गैंगरेप, आरोपी फरार
अब इस प्री-इवेंट में अली फज़ल की भागीदारी बनी रहेगी या नहीं, इस पर आयोजकों ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।