राजस्थान न्यूज़: चुरू के रतनगढ़ क्षेत्र में सोमवार रात 11:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन कज़िन भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई।
यह हादसा मेगा हाईवे पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रोले ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार पूरी तरह चपटी हो गई और तीनों कज़िन उसी में फंस गए।
राजस्थान न्यूज़: किशनगढ़ की मां-बेटियों की सड़क हादसे में मौत, तीन घायल
हादसे में मारे गए तीनों युवक अरुण सोनी (रतनगढ़ नगरपालिका के लेखाधिकारी), डिम्पल सोनी (श्रीगंगानगर निवासी) और पंकज सोनी (सरदारशहर निवासी) थे। यह तीनों कज़िन भाई थे और एक ही कार में सवार होकर रतनगढ़ के मेगा हाईवे से जा रहे थे। टक्कर के बाद ट्रोला भी पलट गया, और कार के परखच्चे उड़ गए, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
राजस्थान न्यूज़: अजमेर-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर ट्रेलर ड्राइवर जिंदा जला
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को निकालने के लिए कार को काटने की प्रक्रिया शुरू की। इसके बाद क्रेन की मदद से ट्रोला को हाईवे से साइड किया गया, ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
राजस्थान न्यूज़: पति ने पत्नी को लोहे की रॉड से सिर फोड़कर मारा