राजस्थान न्यूज़: बिजली का बिल 29 करोड़ रुपए आने के बाद एक कारोबारी के होश उड़ गए, हेल्पलाइन पर कॉल किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
राजस्थान न्यूज़: भगवान देवनारायण की मूर्ति खंडित, गुर्जर समाज में आक्रोश
क्या है मामला?
बीकानेर के नोखा निवासी दाल व्यापारी नवीन भट्टड़ के पैरों तले जमीन तब खिसक गई जब उनके घर का बिजली बिल 29 करोड़ रुपए आया। उन्होंने बताया कि आमतौर पर उनके घर का मासिक बिजली बिल करीब 1,000 रुपए तक ही आता है, जो उनके दादा के नाम पर रजिस्टर्ड है।
लेकिन इस बार जब मोबाइल पर करोड़ों का बिल देखने को मिला, तो उन्होंने तुरंत बिजली विभाग की हेल्पलाइन पर कॉल किया। हालांकि, कई बार प्रयास करने के बावजूद कॉल रिसीव नहीं हुआ, जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई।
राजस्थान न्यूज़: श्मशान में युवती की लाश जलाने वाला बॉयफ्रेंड गिरफ्तार
नवीन भट्टड़ ने बताया कि उनके घर में सोलर प्लांट भी लगा हुआ है और वे समय पर बिजली बिल जमा करते हैं। कभी-कभी वे एक साथ 3-4 महीने का बिल भी भर देते हैं।
बिजली विभाग ने दी सफाई
इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रीडिंग के समय किसी तकनीकी त्रुटि के कारण बिल की राशि गलत दर्ज हो गई थी। एक्सईएन ने बताया कि गलती सुधार कर उपभोक्ता को सही राशि वाला नया बिल भेज दिया गया है।