राजस्थान न्यूज़: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नए इनकम टैक्स बिल को स्वीकृति दे दी, जिसे आगामी सोमवार को लोकसभा में पेश किया जा सकता है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह विधेयक टैक्स प्रणाली में बड़े बदलाव लाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। इसका मकसद मौजूदा कर संरचना को अधिक पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनाना है।
राजस्थान न्यूज़: विधानसभा में गरजे सीएम भजनलाल– ब्याज सहित कर्ज चुकाता हूं
स्किल इंडिया प्रोग्राम में नए सुधार
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिस प्रोत्साहन योजना और जन शिक्षण संस्थान को अब सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्किल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत शामिल कर दिया गया है। इससे देश में कौशल विकास को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को नए अवसर उपलब्ध होंगे।
राजस्थान न्यूज़: किरोड़ीलाल मीणा की फोन टैपिंग पर कांग्रेस ने मांगा सीएम का इस्तीफा
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग का कार्यकाल बढ़ा
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के कार्यकाल को तीन साल के लिए बढ़ाने की मंजूरी दी है। आयोग का मौजूदा कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त होने वाला था, जिसे अब 31 मार्च 2028 तक बढ़ा दिया गया है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस विस्तार पर कुल 50.91 करोड़ रुपये का वित्तीय प्रभाव पड़ेगा।
सरकार के अनुसार, यह कदम सफाई कर्मचारियों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान में मदद करेगा। साथ ही, खतरनाक सफाई कार्यों के दौरान शून्य मृत्यु दर का लक्ष्य हासिल करने में सहायता करेगा।
राजस्थान न्यूज़: मंदिर की जमीन को लेकर खूनी संघर्ष, एक की मौत, दो गंभीर