राजस्थान न्यूज़: आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। रामलीला मैदान में रविवार शाम को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 3 साल के मासूम पर अचानक 5 कुत्ते टूट पड़े।
बच्चे के शरीर पर 15 से अधिक गहरे जख्म हो गए। जब पिता उसे बचाने दौड़े, तो कुत्तों ने उन पर भी हमला कर दिया। परिवार ने बताया कि अगर कुछ सेकंड की देरी होती, तो मासूम की जान जा सकती थी।
राजस्थान न्यूज़: जालौर में जिंदा जला डॉक्टर, पुलिस कर रही जांच
खेलते समय हुआ हमला, पिता ने बचाया
जयपुर के सांगानेर इलाके में रहने वाले याकूब अली और उनके भाई मुराद अली पाली के रामलीला मैदान में अस्थायी रूप से रह रहे थे। दोनों भाई मैजिक शो करते हैं और परिवार के साथ घूमते रहते हैं।
रविवार शाम को याकूब का 3 साल का बेटा फैजल अपने बड़े भाई बरून के साथ खेल रहा था। तभी अचानक 5 कुत्तों ने फैजल पर हमला कर दिया। बरून घबराकर अपने पिता को बुलाने दौड़ा, जिन्होंने तुरंत पहुंचकर किसी तरह बेटे को छुड़ाया। इस दौरान कुत्तों ने मुराद अली को भी काट लिया।
राजस्थान न्यूज़: वीडियो वायरल होने पर एसडीएम ने मांगी डॉक्टर से माफी
बच्चे के शरीर पर 15 से ज्यादा घाव
घटना के बाद परिजन बुरी तरह सहम गए। परिजन ने बताया कि फैजल के पूरे शरीर पर गहरे घाव हो गए हैं। चेहरे, हाथ-पैर, पेट और कमर तक कुत्तों के नोंचने के निशान हैं। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की हालत गंभीर थी, लेकिन अब उसकी देखभाल की जा रही है।
शहर में बढ़ रहे डॉग बाइट के मामले
बांगड़ हॉस्पिटल के डॉक्टर के अनुसार शहर में डॉग बाइट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हर दिन 15 से 20 लोग कुत्तों के हमले के शिकार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों ने लोगों को सतर्क रहने और प्रशासन से कुत्तों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण के लिए कदम उठाने की मांग की है।
राजस्थान न्यूज़: महारानी कॉलेज की छात्रा ने परिजनों को फोन कर किया सुसाइड