राजस्थान न्यूज़: दौसा जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। यह हादसा करीब 11 बजे दौसा शहर के पास हुआ।
जब एक ईको कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई। कार में कुल आठ लोग सवार थे, जिनमें से दो के शव अब भी वाहन में फंसे हुए हैं।
राजस्थान न्यूज़: ट्रेन में सफर कर रहे सांसद बेनीवाल के सहयोगी का मोबाइल चोरी, वीडियो वायरल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार के कुछ हिस्से काटकर घायलों और शवों को बाहर निकाला। कार सवार सभी लोग टोंक जिले के देवली क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।
सीकर न्यूज़: नाबालिग से गैंगरेप करने वाले चचेरे भाई
पुलिस ने बताया कि हादसे में मुकुट बिहारी, निधि (पत्नी राकेश सोनी), राकेश सोनी, गुड्डी देवी (पत्नी मुकुट बिहारी) और नफीस की मौत हो गई।
सीकर न्यूज़: डीडवाना विधायक ने टोल पर अभद्रता को लेकर दर्ज करवाया मुकदमा
पुलिस के मुताबिक, कार में गैस किट लगी हुई थी, जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए आसपास से गुजरने वाले वाहनों की आवाजाही रोक दी गई।