राजस्थान न्यूज़: नाबालिग के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि गांव के एक व्यक्ति ने दो लाख की डिमांड की है। लड़के के पिता ने रूदावल थाना पुलिस को आरोपी के खिलाफ शिकायत दी है।
राजस्थान न्यूज़: पुलिस अधिकारी पर युवती से रेप करने का मामला दर्ज
सूत्रों के मुताबिक, रूदावल (भरतपुर) के गांव निवासी लड़के के पिता ने पुलिस को बताया कि उनका परिवार 17 फरवरी को बूंदी किसी रिश्तेदार के यहाँ गया था। उनका बेटा घर में अकेला था। इस दौरान गांव के एक शख्स ने फोन पर डराया-धमकाया। इसके बाद उसने घबराकर सुबह 10:30 बजे के करीब पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। जब घर में भतीजा गया, तो उसने बेटे को फंदे से लटका देखा और हमें घटना की सूचना दी।
अजमेर न्यूज़: बच्चियों को ब्लैकमेल कर किया देह शोषण और धर्म परिवर्तन का डाला दबाव
उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है। नोट में लिखा है – “…..ने मुझे कॉल करके धमकी दी कि मुझे उसे 2 लाख रुपए देने होंगे, वरना वह उसकी बेटी से रेप करने का मुकदमा दर्ज करवा देगा। उसकी धमकी के बाद मैं मरना चाहता हूँ। आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करना।”
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पिता की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राजस्थान न्यूज़: श्मशान में युवती की लाश जलाने वाला बॉयफ्रेंड गिरफ्तार