राजस्थान न्यूज़: उदयपुर-चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे-27 पर डबोक चौराहा ओवरब्रिज पर आज गुरुवार एक ट्रेलर में अचानक विस्फोट के साथ आग लग गई।
राजस्थान न्यूज़: विधानसभा में कोचिंग संस्थानों के लिए सरकार लाएगी बिल
ट्रेलर के पिछले टायर के फटते ही आग भड़क उठी। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को हाईवे किनारे रोका और तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई।
तेज लपटें और घना धुआं उठते देख वहां अफरा-तफरी मच गई। हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
राजस्थान बजट 2025: 1.25 लाख सरकारी नौकरियां, मुफ्त बिजली और इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा निवेश
आग बुझने के बाद यातायात बहाल किया गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।