राजस्थान न्यूज: नेशनल हाईवे 58 E पर बस पलटने से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग घायल हैं। बस देबारी से झाड़ोल जा रही थी, जिसमें 50 से ज्यादा लोग सवार थे।
राजस्थान न्यूज़: गोविंदसिंह डोटासरा सहित 6 विधायक निलंबित
जानकारी के अनुसार, यह हादसा रणघाटी के पास हुआ जब चलती बस एकाएक पलट गई। बस के नीचे दो यात्री दब गए, बाकी यात्रियों को बाहर निकलने में स्थानीय लोगों ने मदद की। प्रशासन को सूचना मिलने के बाद एम्बुलेंस से घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें उदयपुर के MB हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया।
बता दें कि ये सभी लोग एक समारोह में शामिल होने के लिए बदराणा (उदयपुर) जा रहे थे। घायलों का कहना है कि ड्राइवर की लापरवाही से यह हादसा हुआ। इस हादसे में सुमन और राजू की मौत हो गई।
राजस्थान न्यूज़: आज होगा बच्चियों का अंतिम संस्कार, सरकार ने मानी मांगें
राजस्थान न्यूज़: बैंक कर्मचारियों की गाड़ी जलाई, बाप-बेटे ने लोहे की रॉड से किया हमला